मुश्ताक खान/ मुंबई। वाशी के सिडको ऑडटोरियम में ओरियंटल एजुकेशन सोसायटी का 9वां वार्षिकोत्सव काफी धूम-धाम से मनाया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नवी मुंबई पुलिस कमीश्नर संजय कुमार को राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं ओईएस के संस्थापक अध्यक्ष प्रो जावेद खान ने शाल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। समारोह में छात्रों ने गंगा जमुनी तहजीब के साथ-साथ एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार ओईएस द्वारा संचालित सानपाडा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी (एससीसीटी) के वार्षिकोत्सव प्रो हरजीत कौर भट्टी के नेतृत्व में मनाया गया। इस समारोह में कॉलेज के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा शिक्षा से जुड़ी विषयों को फोकस किया। इस समारोह में बतौर जज घाटकोपर के विद्या भवन कॉलेज की सह प्रो मीनल भोले की मौजूदगी में एससीसीटी के मिस्टर के तौर पर इलियास शेख और मिस अलाईना इमरान चौधरी को चुना गया साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया।
वहीं नवी मुंबई सीपी संजय कुमार के हाथों बेस्ट प्रोफेसर का खिताब से प्रो हरजीत कौर भट्टी और शशांक सिंह को नवाजा गया। इस समारोह में ओईएस के संस्थापक अध्यक्ष प्रो जावेद खान ने कहा की पिछले आठ वर्षों में सानपाडा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने चौंकाने वाली उपलब्धियां हासिल की है। प्रो खान ने छात्र एवं छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए सभी को बधाई दी।
वहीं एससीसीटी के प्रिंसिपल प्रो राव साहेब ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा की पठन -पाठन के साथ-साथ सामाजिक कार्य व देश की संस्कृति से जुड़े रहना भी बेहद जरूरी है। इस अवसर पर वाईस प्रिंसीपल प्रो शीला वारभूवन साखरे, प्रो हजल जोन्स, प्रो बुशरा अंसारी और प्रो नुसरत जहां के अलावा कॉलेज के अन्य प्रोफेसर व कर्मचारी मौजूद थे।
600 total views, 2 views today