मुंबई के 1,000 ऑटो वाले करेंगे राहुल का स्वागत

मुंबई। बीजेपी और शिवसेना में तीखी तकरार और नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संबोधन के बाद इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल सी मची है। सियासी दलों में वार-पलटवार के बीच अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को पहुंच रहे हैं। मुंबई यात्रा के दौरान राहुल का स्वागत 1,000 ऑटो रिक्शा चालक करेंगे।

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष संजय निरूपम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राहुल गांधी मंगलवार को मुंबई में होंगे। इस दौरान तकरीबन एक हजार ऑटो रिक्शा चालकों ने अपने वाहनों के साथ राहुल गांधी का स्वागत करने का फैसला किया है। यह कांग्रेस अध्यक्ष के प्रति आम आदमी का स्नेह है।

निरूपम ने कहा, ‘राहुल गांधी यह सुनिश्चित करते हैं कि आम आदमी की राय, शिकायतें और जानकारी न सिर्फ उन तक पहुंचे बल्कि उसपर प्रतिक्रिया भी दी जाए, इसलिए आम आदमी ने उनका स्वागत करने का निर्णय किया है। मंगलवार की सुबह राहुल गांधी भिवंडी जाएंगे। वहां से वह दोपहर में मुंबई आएंगे और गोरेगांव स्थित एनएसई मैदान पर बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।’

इस दौरान राहुल ‘प्रॉजेक्ट शक्ति’ नाम की परियोजना शुरू करेंगे। राहुल शहर में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उनका यह संबोधन प्रॉजेक्ट शक्ति का हिस्सा है, जिसका मकसद पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को सशक्त करना और पार्टी के कार्यकर्ताओं व केंद्रीय नेतृत्व के बीच दोतरफा संवाद कराना है।

इस मौके पर राहुल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक विडियो भी जारी करेंगे। उस विडियो में राहुल गांधी कहते नजर आएंगे कि कार्यकर्ता पार्टी को शक्ति देते हैं और वे पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाते हैं। वह विडियो में एक नंबर भी जारी करेंगे, उस नंबर के माध्यम से कार्यकर्ता सीधे संगठन से जुड़ सकेंगे।

 293 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *