नालासोपारा। शासन द्वारा महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर घोषित ड्राइ डे के दिन चोरी से शराब बिक्री कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब के साथ ही नकद रुपए बरामद किया है। कार्यवाही पालघर पुलिस द्वारा गठित अपराध प्रतिबंधक शाखा की विशेष टीम ने तुलिंज में किया है।
अपराध शाखा टीम के मल्हार थोरात एवं सुरेंद्र शिवदे को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि तुलिंज के नगीनदास पाड़ा में ड्राय डे होने के बावजूद अनधिकृत रूप से देशी-विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है। टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से अलग-अलग कंपनी के 9 हजार 168 रुपए मूल्य के कई कम्पनियों के शराब के साथ ही 6100 नकद सहित कुल 15 हजार 268 रुपए का माल जब्त किया है।
415 total views, 1 views today