संवाददाता/ मुंबई। राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (नीटी) (Nitie) में अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के अंतर्गत 15 नवंबर को एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के अनेक अधिकारियों/ कर्मचारियों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर हिंदी की उन्नति के लिए कार्य करनेवाली प्रसिद्ध हस्तियों यथा- केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान के उप निदेशक (राजभाषा) डॉ. राजेश्वर उनियाल, केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो के केंद्र प्रभारी राजेश सिंह, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के प्रबंधक (राजभाषा) विद्याभूषण तिवारी तथा नीटी के पूर्व हिंदी अधिकारी सुरेशचंद्र जैन नेक्रमशः राजभाषा नीति व वार्षिक कार्यान्वयन, कार्यालयीन टिप्पण व प्रारूपण, कार्यालयीन पत्राचार तथा हिंदी में व्याकरण-वर्तणी का सही प्रयोग, आदि विभिन्न विषयों पर अपने व्याख्यान दिए।
कार्यशाला में लिजू डेविड मैथ्यू, लक्ष्मी नारायण, ए.के. विश्वकर्मा, अर्चना पद्मन, वी.ए.पाटणकर, श्री वाय.एन.ठोंबरे, श्री अतुल ढोबले तथा दिनेश सोलंकी उपस्थित थे। मो. आफताब आलम, हिंदी अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
509 total views, 1 views today