मुंबई। राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (नीटी) (NITIE), मुंबई में जुलाई-सितंबर तिमाही के अंतर्गत 21 अगस्त को एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के अनेक अधिकारियों/ कर्मचारियों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर हिंदी की उन्नति के लिए कार्य करनेवाली प्रसिद्ध हस्तियों यथा-एमटीएनएल के पूर्व सहायक निदेशक (राजभाषा) श्री कलीमुल्लाह खान, नराकास (टॉलिक) के सचिव श्री धीरेंद्र कुमार झा, नीटी के पूर्व हिंदी अधिकारी श्री सुरेशचंद्र जैन तथा केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण उपसंस्थान के सहायक निदेशक डॉ. अनंत श्रीमाली ने क्रमशः कंप्यूटर और हिंदी यूनीकोड, कार्यालयीन पत्राचार एवं अभ्यास, हिंदी में व्याकरण वर्तणी की समस्या व उनका सरल निदान तथा सरकारी कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन, आदि विभिन्न विषयों पर अपने व्याख्यान दिए।
कार्यशाला में श्रीमती भाग्यश्री कोरडे, श्रीमती संगीता जाधव, श्रीमती प्रतिमा दाभोलकर, सुश्री सुनीता करकेरा, श्री सी.एन. मोकल, श्री राजेश लाड, श्री रवि सावंत, श्री नितीन देवीकर, श्री एम. भूमिनाथ तथा श्री दीपेश राऊल उपस्थित थे। मो. आफताब आलम, हिंदी अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
494 total views, 1 views today