मुंबई। राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (नीटी) में 24 अगस्त को एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला (जुलाई-सितंबर, 2018) का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के कुल 10 अधिकारियों/ कर्मचारियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर हिंदी की उन्नति के लिए कार्य करनेवाली प्रसिद्ध हस्तियों ने राजभाषा नीति एवं कार्यान्वयन, कार्यालयीन कामकाज में संप्रेषण का महत्व, हिंदी में कार्यालयीन कार्य के व्यवहारिक पक्ष, कार्यालयीन टिप्पण/प्रारूपण एवं अभ्यास आदि विभिन्न विषयों पर अपने व्याख्यान दिए।
कार्यशाला में के. हरिकुट्टी, रामोतार कुमावत, जयश्री नायर, जी एम कोकणी, जे.बी. देसाई, एन.डी. वानखड़े, आर.एच. गवस, एस.वी.परब, एम. मारिमुत्तु एवं एस.एम. सोनकांबले उपस्थित थे। मो. आफताब आलम, हिंदी अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
370 total views, 1 views today