मुंबई। औलिया-ए-हिंद खवाजा गरीब नवाज के 608वां उर्स के मौके पर मुंबई शिवसेना की ओर से शानदार चादर पेश करने का सिलसिला अब भी जारी है। इसके तहत अजमेर शरीफ वाले बाबा के दरबार में चादर भेजने से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे और पार्टी के अन्य गणमान्य लोगों ने प्रार्थना की।
विशेष प्रार्थना में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे तथा शिवसेना परिवार की कामयाबी व देश में शांति के लिए दुआएं मांगी गई। इस अवसर पर युवा सेना कोर कमेटी के मेंबर व मनपा शिक्षण समिति के राहुल कनाल व अन्य प्रतिष्टित व्यक्ति उपस्थित थे। ज्ञात हो कि शिवसेना की ओर से राहुल कनाल की अगुवाई प्रतिनिधि मंडल द्वारा पिछले दशकों से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर पेश किया जाता है।
579 total views, 1 views today