मुंबई। ओला-उबर ड्राइवरों के तरफ से सोमवार को एलान की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ की तरफ से शुरू इस हड़ताल के तीसरे दिन 70 फीसदी टैक्सियां सड़कों से नदारद रहीं, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को ओला-उबर टैक्सियों की कमी के कारण यात्री अगर टैक्सी बुक कर रहे थे, तो उन्हें 17-22 मिनट तक इंतजार करना पड़ रहा था। इसके अलावा अधिक किराया भी वसूल किया जा रहा था।
हालांकि उपनगरों में यात्रियों को ओला ऑटो की सेवा उपलब्ध रही। संघ सचिव गोविंद मांहिते ने कहा कि, ‘ओला-उबर के सैकड़ों ड्राइवरों की मांगें जब तक मान नहीं ली जातीं तब तक ड्राइवर कैब नहीं चलाएंगे और यह अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरूवार को भी जारी रहेगी। कैब ड्राइवर पहले चार किलोमीटर तक का किराया 100 से 150 रुपए करने की मांग कर रहें हैं।
एक ड्राइवर का कहना है, ‘हम 3000 रुपए रोजाना कमाई को लेकर आश्वस्त होना चाहते हैं। हड़ताल में भाग लेने वाले एक ड्राइवर ने कहा, ‘डीजल दामों की बढ़ोत्तरी के बावजूद उबर जैसी फर्मों ने किराया घटा दिया है, और यह हमारी कमाई को प्रभावित कर रहा है। हम एग्रीगेटर फर्म के अधिकारियों से मांग कर रहें हैं कि ड्राइवरों की आमदनी में सुधार किया जाए। उन्हें हमारी मांगों पर ध्यान देना होगा।
280 total views, 1 views today