साभार /मुंबई। पिछले सप्ताह कुख्यात 38 किलो सोने की स्मगलिंग मामले में लिप्त सभी कस्टम अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। उनका तबादला डॉक्स से करके गैर-महत्वपूर्ण या गैर मलाईदार जगहों पर कर दिया गया है। इन अधिकारियों में सहायक आयुक्त, उप आयुक्त, अप्रेजर, सुपरिडेंट और अन्य परीक्षण अधिकारी शामिल हैं।
इन सभी अधिकारियों को जांच करने के बाद अपनी ड्यूटी का सही तरह से पालन नहीं करने का दोषी पाया गया है। कस्टम सूत्रों के अनुसार, इन अधिकारियों ने शुरुआत में केवल 28 सोने की बार्स ही बरामद की और अपनी सेल्फी सोने के लेने के साथ अपने ग्रुप में अपलोड कर दी। इस दौरान वे 10 सोने की बार को वहीं छोड़ गए जिसे बाद में बरामद किया गया।
सूत्रों के अनुसार, कस्टम अधिनियम की धारा 104 के तहत सोने की इस बड़ी स्मगलिंग में लिप्त चार लोगों को कस्टम अधिकारी गिरफ्तार कर सकते हैं। बरामद इस सोने की कीमत 11 करोड़ रुपये के आसपास थी। धरपकड़ की यह कार्रवाई कस्टम कमिश्नर प्राची स्वरूप के मार्गदर्शन में की गई।
288 total views, 1 views today