मुंबई। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर विदेश भागे हीरा व्यापारी नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई जारी है। यहां एक विशेष कोर्ट ने मंगलवार को मोदी और उसके परिवार के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया है। कोर्ट ने यह वॉरंट पिछले महीने दाखिल की गई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट पर फैसला लेते हुए जारी किया है।
ईडी पिछले हफ्ते कोर्ट के पास संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ वॉरंट हासिल करने पहुंचा था। स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग ऐक्ट जज सलमान आजमी ने नीरव और दस अन्य लोगों के खिलाफ वॉरंट जारी किए हैं। इनमें नीरव के परिजन शामिल हैं।
ईडी ने पिछले महीने पंजाब नैशनल बैंक से 13000 करोड़ रुपये धोखाधड़ी के मामले में नीरव और 23 अन्य लोगों के खिलाफ 12000 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इनमें नीरव के पिता दीपक मोदी, बहन पूर्वी मेहता, भाई निशाल मोदी शामिल हैं।
ईडी ने इन सभी पर आईपीसी और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग ऐक्ट के तहत चार्ज लगाए हैं। नीरव के खिलाफ केस दर्ज होने से पहले वह देश छोड़ चुका था। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू और यूके के मंत्री बैरनेस विलियम्स की दिल्ली में बैठक के दौरान नीरव की ब्रिटेन में उपस्थिति की पुष्टि की गई।
248 total views, 1 views today