संवाददाता/ मुंबई। गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (NITIE) मुंबई को वर्ष 2018-19 के दौरान “ख” क्षेत्र में राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए “राजभाषा कीर्ति” (Rajbhasha Kirti) का द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया है।
मंत्रालय के तत्वावधान में 14 सितंबर, 2019 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित हिंदी दिवस समारोह में आफताब आलम (Aftab Alam), हिंदी अधिकारी ने संस्थान की ओर से यह पुरस्कार केंद्रीय गॄह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कर कमलों से प्राप्त किया। इस अवसर पर गॄह राज्यमंत्री नित्यानंद राय तथा जी. किशन रेड्डी, सचिव अनुराधा मित्रा एवं संयुक्त सचिव जयप्रकाश अग्रवाल मंच पर उपस्थित थे।
संस्थान को इससे पूर्व राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए 5 बार यथा- वर्ष 2005-06, 2007-08, 2013-14, 2014-15 तथा 2017-18 में राजभाषा का सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। नीटी के निदेशक प्रो. डी. के. श्रीवास्तव तथा कुलसचिव बसवराज स्वामी ने इस पुरस्कार के लिए संस्थान के सभी संकाय सदस्यों, अधिकारियों व कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी है और संस्थान के कामकाज में अधिक से अधिक राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने पर बल दिया है।
369 total views, 1 views today