संवाददाता/ मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भले ही अभी एक माह का समय बाकी है लेकिन राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (नीटी), मुंबई में बी स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत नीटी प्रीमियर लीग (NPL) पहले ही शुरू हो चुका है। 15 फरवरी को इसके 10वें संस्करण का उदघाटन संस्थान के निदेशक प्रो. मनोज कुमार तिवारी की उपस्थिति में पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता के साक्षी श्री संदीप पाटिल के हाथों संपन्न हुआ।
वास्तव में, नीटी (NITIE) देश का पहला बी स्कूल है जिसने 2011 में आईपीएल के प्रारूप में अपना क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया था। नीटी के हरे-भरे खेल मैदान में आयोजित एनपीएल 10.0 में 6 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें मुंबई मराठा, पंजाब वारियर, सियाचिन सोल्जर्स, अयोध्या 11, रायगढ़ राजे और नॉर्थ-सेंट्रल यूनाइटेड का नाम शामिल है. यह टूर्नामेंट 22 फरवरी 2020 तक खेला जाएगा.
संदीप पाटिल ने उद्घाटन समारोह में अपने क्रिकेट जीवन से कई अनकही कहानियों को दर्शकों के साथ साझा किया, जैसे कि 1983 का विश्व कप जीतना, 1980-81 का ऑस्ट्रेलिया दौरा, जिसमें उनके सिर में गहरी चोट आ गई थी इसके बावजूद वे पिच पर बने रहे और श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में शानदार 174 रन बनाए. समारोह में प्रो. मनोज कुमार तिवारी, निदेशक नीटी ने विद्यार्थियों के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए बताया कि किस तरह संदीप पाटिल ने एक ओवर में छह चौके मारे और हर मैच में उन्होंने संदीप पाटिल की बल्लेबाजी का आनंद लिया। इस अवसर पर प्रो. हेमा दाते, संकायाध्यक्ष(छात्र कार्य) और प्रो. उत्पल चट्टोपाध्याय, मुख्य वार्डन ने भी अपना वक्तव्य दिया. समारोह के अंत में श्री संदीप पाटिल ने विजेता टीम के लिए ट्रॉफी का अनावरण किया. समारोह में संस्थान के प्राध्यापकगण, विद्यार्थी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
2,364 total views, 4 views today