मुंबई। मनपा कर्मियों की दादागिरी से परेशान समाचार पत्र विक्रेता संगठन के अध्यक्ष संजय चौकेकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल महापौर विश्वनाथ म्हाडेश्वर से मुलाकात कर एक पत्र सौपा है। सदस्यों ने पत्रांक एम एल /1 सन 1999-2000 का हवाला भी दिया है। इस प्रतिनिधि मंडल में प्रकाश वाणी, जीवन भोसले, भालचंद्र पाटे, प्रकाश गिलबिले, और युनुस पटेल शामिल हैं।
संगठन के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार मनपा के अतिक्रमण विभाग द्वारा पेपर स्टॉल को हटाने व विक्रेताओं पर कार्रवाई करने की धमकी से परेशान समाचार पत्र विक्रेता संगठन के प्रतिनिधियों ने महापौर विश्वनाथ म्हाडेश्वर से मुलाकात कर अपनी समस्यों का समाधान करने की गूहार लगाई है।
महापौर म्हाडेश्वर ने इस प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को विश्वास दिलाया है कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा। जब कि मनपा के अतिक्रमण विभाग के भ्रष्ट कर्मियों का आतंक अब भी बरकरार है। संगठन के प्रकाश वाणी ने कहा की सरकार रोजगार मुहैया कराने की बात करती है और यहां लोगों से रोजगार छीना जा रहा है।
464 total views, 1 views today