मुंबई। मुंबई की शान नरीमन पॉइंट के क्वीन नेकलेस का शानदार नजारा देखना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। हैंगिंग गार्डन के पास दो मंजिला व्यूइंग गैलरी बनाई जा रही है। संभवत: मुंबई की अपने तरह की इस पहली गैलरी से आप दक्षिण मुंबई के समुद्र किनारे का बेहतरीन दृश्य कैमरे में दर्ज करा पाएंगे। जून में इसके शुरू होने के बाद क्वालालम्पुर, न्यू यॉर्क, दुबई, बर्लिन, पेरिस की पंक्ति में मुंबई का नाम भी ऑब्जरवेशन गैलरी वाले शहरों में दर्ज हो जाएगा।
इस गैलरी पर खड़े होकर विहंगम दृश्य देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक खासे आकर्षित होंगे। जलस्तर से करीब 35-50 मीटर की ऊंचाई पर बन रही इस गैलरी में दो डेक होंगे, जहां एकबार में करीब 250 लोग लहरों की आंख-मिचौली का आनंद उठा सकेंगे। नई इमारत में तल मंजिल पर जल विभाग का कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और ऊपर गैलरी। यहां लोगों के लिए एक छोटा रेस्तरां भी होगा। जहां लोग आराम से नाश्ता भी कर सकेंगे। इसका सिविल काम लगभग पूरा होने को है। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. संजय मुखर्जी ने कहा, ‘इसका काम जल्द पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोग बेहतरीन दृश्य का आनंद उठा सकेंगे।’
436 total views, 1 views today