मुश्ताक खान/ मुंबई। न्यू होप फाउंडेशन द्वारा 15वां रक्तदान शिविर का आयोजन सायन स्थित श्री मानव सेवा संघ हॉल में रविवार को संपन्न हुआ। शिबिर का नेतृत्व संजय भारतीय व फाउंडेशन के अन्य सदस्यों ने की। इस शिबिर में एड्स और एचआईवी से बचने के ऊपायों पर प्रकाश डाला गया। शिबिर में 347 यूनिट रक्त जमा किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 में न्यू होप फाउंडेशन का गठन हुआ था। इस फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना व सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। इसके तहत 15वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिबिर में स्वस्थ्य लोगों 347 यूनिट रक्तदान किया। इस फाउंडेशन के उपाध्यक्ष निकुंज शाह ने बताया कि यहां से पहले कोलीवाडा और एंटॉप हिल परिसर में भी रक्तदान शिविर और एड्स व एचआईवी जागरूकता अभियान चलाया गया।
न्यू होप फाउंडेशन द्वारा पीड़ित व कुपोषित बच्चों पर अधिक ध्यान दिया जाता है। इसके अलावा स्थानीय विधवाओं और किसानों की मदद करने की हर संभव कोशिश की जाती है। इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा हरी ओम चैरिटेबल एसोसिएशन को 5 लाख का चेक कैंसर पीड़ित मरीजों की मदद के लिए दिया गया। चेक देते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष ए. स्वामी, नगरसेविका राजश्री शिरवाडकर और नेहाल शाह आदि मौजूद थे।
वहीं संजय भारतीय ने बताया कि हमने निधन के बाद आंखों, त्वचा और अंगों के दान को बढ़ावा देने के लिए कई बार रैलियां भी निकाली है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन कि गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने व इसे और गति देने के लिए हम लोगों ने महालक्ष्मी रेस कोर्स में कजलकार पंकज उदास, संगीत के महानायक शंकर महादेवन, विशाल हर और शंकर जैसे महान कलाकारों के साथ मिलकर शंमुखानंद हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। ताकि फाउंडेशन में अधिक से अधिक निधि जमा हो सके और हम शोषित, विधवा और किसानों की मदद कर सकें।
479 total views, 1 views today