संवाददाता/ मुबई। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) पर अब यात्रियों को नए और मनपसंद स्वादिस्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा। जीवीके ने आने वाले त्यौहारों की दृष्टि से अपने लाउंज में इस सुविधा की शुरुआत की है। प्रथम श्रेणी और व्यावसायिक प्रीमियम यात्रियों के लिए मोहक नया मेनू उपलब्ध कराया गया है।
इस साल जीवीके ने टर्मिनल-1 पर अपने फूड कोर्ट का विस्तार करते हुए कई फूड ब्रांड और आउटलेट लॉन्च किए हैं। व्यंजन शाकाहारी और मांसाहारी दोनों हैं।लाउंज में म्यूजिक के साथ-साथ देश-विदेश के यात्री नए-नए व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे।
436 total views, 3 views today