संवाददाता/ मुंबई। श्री सनातन धर्म विद्यालय व जूनियर कॉलेज (एसएस डीवी) में सोमवार को गीतकार शंकर महादेवन अकाडमी की नई शाखा का उदघाटन मां सरस्वती की पूजा, वंदना से की गई। इस अवसर पर अकाडमी के ट्रस्टी राजेंद्र प्रधान व कॉलेज के ट्रस्टी एवं सचिव उपदेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर सुर संगीत प्रेमियों के लिये क्लास रूम को खोला।
इस अवसर पर श्री सनातन धर्म विद्यालय (Shree Sanatan Dharma Vidyalaya) की प्रिंसिपल सरोजा शेट्टी व जूनियर कॉलेज की प्रधानाचार्य सविता सोनसरिया के अलावा अकाडमी के सदस्य मौजूद थे। श्री सनातन धर्म विद्यालय व जूनियर कॉलेज के सचिव उपदेश कुमार शर्मा ने बताया की छात्रों सहित हर वर्ग के लोगों के लिए गीतकार शंकर महादेवन अकाडमी (Shankar Mahadevan Academy) का उदघाटन किया गया।
इस अकाडमी में किफायती दरों पर छात्रों को संगीत सिखाया जाएगा। वहीं अकाडमी के ट्रस्टी राजेंद्र प्रधान ने बताया की टाटा ट्रस्ट के सहयोग से हमारी नई शाखा को खोला गया है। यहां हर वर्ग के लोगों को हिंदुस्तानी क्लासिकल गीत, शास्त्रीय, फिल्मी, लोकसंगीत, सैड सांग्स आदि सिखाया जाएगा। इस क्लासेस में सुर संगीत से जुड़े सभी इंस्ट्रूमेंट्स बजाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। संगीत और इसके साजो को सीखने के लिए अनुभवी प्रशिक्षको की टीम है। इनमे रितिक मदान शंकर, अर्चना हेगडेकर, अनघ कोमवार आदि मौजूद थे।
328 total views, 1 views today