साभार/ मुंबई। नेरल-माथेरान के बीच टॉय ट्रेन का सफर और भी सुंदर नजारों से परिपूर्ण होगा, क्योंकि मध्य रेलवे ने इन ट्रेनों में पारदर्शी कोच लगाने का निर्णय लिया है। इससे सफर के दौरान बाहर नजारा कर सकेंगे। बता दें कि शनिवार को रेलवे बोर्ड सदस्य, रोलिंग स्टॉक, रविंद्र गुप्ता ने मध्य रेलवे के प्रभारी डीआरएम एस.के. पंकज के साथ नेरल-माथेरान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की।
यात्रियों से बात करने के बाद रविंद्र गुप्ता ने मध्य रेलवे को सुझाव दिया कि वह इन ट्रेनों में विस्टाडम कोच लगाए। सुझाव पर अमल करते हुए मध्य रेलवे ने नेरल-माथेरान की ट्रेनों में विस्टाडम कोच लगाने का निर्णय लिया है। जून में मॉनसून का आगमन होने वाला है। इस दौरान नेरल-माथेरान मार्ग पर हरियाली ही हरियाली होती है। इसका आनंद उठाने विदेशों से भी सैलानी यहां आते हैं, इसलिए मध्य रेलवे ने मॉनसून से पहले ही विस्टाडम कोच लगाने का निर्णय लिया है।
339 total views, 1 views today