मुश्ताक खान/ मुंबई। कुर्ला पूर्व शिवश्रृष्टी से चोरी हुए टैंकर को नेहरूनगर पुलिस ने आकोला पुलिस स्टेशन की हद में स्थित अकोट फैज से बदरंग हाल में बरामद किया है। टोल नाकों की मदद से पुलिस को टैंकर ढूंढ़ने में बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि और देर होती तो शायद उसकी पहचान मिट गई होती। इस मामले में पुलिस ने मुंबई के अलग-अलग हिस्सों से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार चालक मोहम्मद अफजल मो. अय्यूब शेख कुर्ला पूर्व कसाईवाडा निवासी ने टैंकर क्रमांक MH46-F 4694 के चोरी होने की शिकायत नेहरूनगर पुलिस में दर्ज कराई थी। उक्त टैंकर के मालिक कुलभूषण डोंगरे नवी मुंबई के रहने वाले हैं। नेहरूनगर पुलिस की हद में स्थित शिवश्रृष्टी से टैंकर चोरी की शिकायत को वरिष्ठ अधिकारी विलास शिंदे ने गंभीरता से लिया। इसके लिए उन्होंने विशेष दल का गठन किया।
उक्त दल में सहायक पुलिस निरिक्षक अमोल कदम और दत्ता भोसले के अलावा हवालदार वसंत राठौड, सत्यवान बोडरे, संजय अवार्ड, गणेश घुगे आदि ने उपरोक्त टैंकर की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज भी खंघाला गया। इस दल का नेतृत्व शिंदे कर रहे थे। उन्होंने राज्य के सभी टोलनाकों को अलर्ट कर दिया गया। इस दौरान टैंकर मालिक कुलभूषण डोंगरे ने पुलिस को जानकारी दी कि उक्त टैंकर नवी मुंबई टोलनाका पार कर चुका है। इसके सबूत के तौर पर उन्होंने बताया कि टोल का पैसा उनके बैंक अकाउंट से कटता है। इस आधार पर उन्होंने यह जानकारी दी।
इस तरह टैंकर चोरों ने एक के बाद दूसरा और तीसरा टोलनाका भी पार कर लिया। लेकिन अकोला परिसर के बाद टैंकर क्रमांक MH46-F 4694 का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। यहां नेहरूनगर पुलिस ने जाल बिछाकर छानबीन शुरू कर दी। यहां एपीआई अमोल कदम ने आकोला के अकोट फैज इलाके में एक टैंकर को संदिग्ध हालत में देखी। उनका शक यकीन में बदल गया। चोरों ने उक्त टैंकर की रंगाई पुताई के अलावा सामने के केबिन का हिस्सा ही गायब कर दिया था।
बहरहाल टैंकर तो मिल गई। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तीन आरोपियों को शहर के अलग-अलग हिस्से से गिरफ्तार किया है। इनमें टैक्सी चालक जैनुलआबेदीन जोहा अली (30), दिलशाद हजरत अली कुरैशी (25) चाभी बनाने में महारत रखता है। वहीं वाहन चलाने वाला आशिक अली मोहम्मद कुरैशी (28) है। पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पहले इस गिरोह ने गोवंडी से एक ट्रक चोरी की थी। पुलिस द्वारा जब्त टैंकर की कीमत 17 लाख के आस-पास बताई जा रही है। पुख्ता सबूतों के साथ पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें जेल कस्टडी में भेज दिया। इस मामले की जांच एपीआई अमोल कदम कर रहे हैं। उन्हें शक है कि इस गिरोह ने और भी वाहनों की चोरी की होगी।
567 total views, 1 views today