मुंबई। बिना सुराग के नेहरू नगर पुलिस ने महज 32 घंटों में हत्या की गुत्थी को सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। हत्या के इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें 24 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 सितंबर की देर रात कुर्ला पूर्व के एस जी बर्वे मार्ग से संपत सोणावने अपने घर वत्सलाताई नाईक नगर लौट रहा था। इस दौरान मोटर सायकल पर सवार आरोपी राहुल रमेश बाबरिया (23) और अनुज अरून बनसोडे (22) गलत दिशा से आकर सोणावने को टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई। इस पर आग बबूला होकर राहुल बाबरिया और अनुज बनसोडे ने सोणावने की जमकर पिटाई कर दी।
मारपीट के दौरान इन दोनों ने सोणावने के सर को बार-बार रोड़ पर पटका और बढ़ते भीड़ को देख घटना स्थल से भाग खड़े हुए। वहीं कुछ लोगों ने सोणावने को तत्काल इलाज के लिए घाटकोपर स्थित राजावाड़ी हॉस्पिटल पहुंचाया। इस बात की शिकायत किसी ने पुलिस स्टेशन में नहीं की। जबकि दूसरी तरफ सोणावने के सर में दर्द व अन्य तकलीफे बढ़ी तो उसे राजावाड़ी के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सायन अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान 16 सितंबर को सोणावने की मौत हो गई।
सोणावने के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हेड इंजरी बताया गया है। इस मामले में नेहरूनगर पुलिस ने घटना स्थल वाले सभी सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। हालांकि फुटेज से कोई खास सुराग नहीं मिला। लेकिन पुलिस की सक्रिय भूमिकाओं की वजह से महज 32 घंटों में दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। गौरतलब है कि इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए सीनियर पीआई विलास शिंदे ने चार टीमें बनाई थी।
शिंदे के नेतृत्व में पीआई दीपक सुर्वे व उनके सहयोगियों ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक को चूनाभट्टी के स्वदेशी मील इलाके से व दूसरे को पनवेल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को आई पी सी के विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। नेहरूनगर पुलिस के अनुसार राहुल बाबरिया पर वडाला टीटी पुलिस में कई गंभीर मामले दर्ज है और वो एक साल के लिए तडीपार भी किया गया था। पुलिसिया जांच में दोनों ने अपने गुनाह कबुल कर लिए हैं। अदालत ने दोनों आरोपियों को 24 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
462 total views, 1 views today