पदमा बार पर पुलिस का छापा 14 गिरफ्तार

मुंबई। नेहरूनहर पुलिस ने पदमा बार एंड रेस्टोरेंट पर छापा मारकर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। उस छापामारी में बार के मैनेजर, वेटर, बार बालाएं और मात्र दो ग्राहकों का समावेश है। पुलिस ने इस मामले को आईपीसी व एमपीए की विभिन्न धाराओं के तहत मामाला दर्ज किया है। हालांकि सभी आरोपियों को निजी मुचलके पर पुलिस स्टेशन से छोड़ दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर के सेल कॉलोनी स्थित पदमा बार एंड रेस्टोरेंट में ऑर्केस्ट्रा चलाने की अनुमति है। लेकिन यहां ऑर्केस्ट्रा के बजाय धड़ल्ले से चल रहे डांस के दौरान पुलिस ने छापा मारा। नेहरूनगर पुलिस के एसीपी पी टी चव्हाण और सीनियर इंस्पेक्टर संजय काले के मार्गदर्शन में पीआई सुहास कांबले, पीएसआई पाडुरंग जाधव की टीम ने छापा मारकर मैनेजर गणेशचंद्रा सासमल, 4 वेटर, 7 बार बालाएं और दो ग्राहकों को गिरफ्तार किया है।

छापामारी से पूर्व पुलिस दल के पीएन कैलाश चव्हाण, सत्यवान बोर्डे, एचसी वसंत राठौड़, श्रीकृष्णा जयभाई और गणेश घुघे, तानाजी खरे आदि ने सावधानी के तौर पर पूरे बार को घेर लिया। चूंकि करीब एक दशक पहले पुलिस की आला अधिकारी अर्चना त्यागी द्वारा की गई कार्रवाई में पदमा बार से 172 बार बालाओं को पकड़ा गया था। बताया जाता है कि पुलिस ने आईपीसी व एमपीए के जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इससे बार का लाइसेंस रद्द होने की आशंका बढ़ गई है।

गौरतलब है कि पदमा बार एंड रेस्टोरेंट पर कई मामले दर्ज हैं। अवैध रूप से चल रहे इस बार के खिलाफ एड् रवराणे एंड एसोसिएड द्वारा शासन और प्रशासन से बंद कराने की मांग भी कई बार की जा चुकी है। इसके अलावा समाजसेवक रिजवान ठाकुर ने अवैध रूप से बने बार के ऊपरी हिस्से को तोड़वाने के लिए मनपा को पत्र भी दिया है। समाजसेवक ने आरटीआई के जरीये पदमा बार के खिलाफ कई दस्तावेज भी हासिल किया है। अब देखना यह दिलचस्प होगा की शासन और प्रशासन इस बार के खिलाफ कौन सा फंडा इख्तयार करती है।

 338 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *