मुंबई। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बीजेपी सरकार के खिलाफ पूरे राज्य में हल्लाबोल आंदोलन शुरू किया है। विदर्भ, मराठवाडा के बाद राकांपा के हल्लाबोल आंदोलन का तीसरा चरण उत्तर महाराष्ट्र में 15 फरवरी से शुरू होगा, जो 21 फरवरी चलेगा। इस दौरान उत्तर महाराष्ट्र के 5 जिलों अहमदनगर, नाशिक, नंदूरबार, जलंगाव, धुलिया में राकां नेताओं की 21 सभाएं होंगी।
10 मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की उपस्थिति में नाशिक में बड़ी जनसभा होगी. गौरतलब है कि राकां ने पिछले साल दिसंबर महीने में हल्लाबोल आंदोलन की शुरुआत की थी। तीसरे चरण की शुरुआत श्रीगोंदा से होगी। इसमें राकांपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार, सांसद सुप्रिया सुले, विधान परिषद में नेता विपक्ष धनंजय मुंडे, जयंत पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल, अरुण गुजराथी व महिला प्रदेशाध्यक्षा चित्रा वाघ उपस्थित रहेंगी।
851 total views, 1 views today