नवी मुंबई। नवी मुंबई मनपा के महिला व बाल कल्याण समिति ने मनपा क्षेत्र में रहने वाली गरीब और वंचित वर्ग की अनाथ लड़कियों की शादी का जिम्मा उठाने का निर्णय लिया है। इसी प्रयास में मनपा अब अनाथ लड़कियों की शादी कराएगी।
समिति ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की विधवा महिला के पुनर्विवाह के लिए 50 हजार रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है। इसके अलावा, मनपा ने कन्या-भ्रूण हत्या को रोकने का भी संकल्प लिया है। समिति ने इसके तहत एक बच्ची के जन्म लेने के बाद कुटुंब नियोजन (नसबंदी) कराने वाले परिवार को 50 हजार रुपये और दो बच्चियों के जन्म के बाद नसबंदी कराने वाले परिवार को 30 हजार रुपये अनुदान देने का निर्णय लिया है।
मनपा की महिला व बालकल्याण समिति महिलाओं व बच्चों के लिए कुल 27 विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती है। समिति इससे पहले अनाथ बच्चियों व विधवा के पुनर्विवाह पर 35-35 हजार रुपये का अनुदान देती रही है।
657 total views, 2 views today