अखिल भारतीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद गईरुल हसन रिज़वी मंगलवार को मुंबई दौरे पर परम पूजनीय गोस्वामी नीरज कुमार महाराज से भुलेश्वर में उनके आवास पर जाकर विशेष मुलाकात की और पुष्टीमार्ग वैष्णव समाज के विकास पर चर्चा की।
अखिल भारतीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सय्यद गईरुल हसन रिज़वी ने गोस्वामी नीरज कुमार महाराज को यकीन दिलाया के वो अल्पसंख्यकों के सभी समाज के उत्थान के लिए काम करते रहेंगे।
449 total views, 1 views today