मुंबई। समाजवादी पार्टी के मुंबई/ महाराष्ट्र अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी के निर्देश पर गोवंडी के सभी वार्डों में स्थानीय नगरसेवकों की मदद से 17 फरवरी से 6 मार्च तक नशा मुक्ति अभियान शुरू किया गया है। 17 फरवरी से शुरू हुए इस अभियान का समापन 6 मार्च को नशा मुक्ति रैली से होगा। नशा मुक्ति अभियान में इलाके के नागरिक और स्कूली छात्र शामिल हो रहे हैं।
अभियान के तहत स्कूली छात्र नुक्कड़ नाटक के जरीये लोगो को नशा से दूर रहने के लिए आगाह कर रहे हैं। इसी के साथ खासकर युवा वर्ग से आहवान किया जा रहा है कि वों नशा से दूर रहें। इस अभियान में गोवंडी की नगरसेवक रूखसाना सिद्दीकी, अख्तर कुरैशी, शायरा फहद आजमी, नूरजहां आयशा शेख, इरफान खान, तालुका अध्यक्ष गयासुद्दीन शेख, नाजीम सिद्दीकी सहित इलाके के अन्य पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं।
युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के उद्देश्य से शुरू अभियान का समापन 6 मार्च को होगा। अबू आसिम आजमी की अध्यक्षता में स्थानीय विधायक कार्यालय से नशा मुक्ति रैली निकाली जाएगी। आजमी ने बताया कि गोवंडी मानखुर्द के युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत 17 फरवरी से 6 मार्च तक पूरे इलाके में नशा मुक्ति के प्रति जनजागरण किया जाएगा।
726 total views, 1 views today