पूर्व DGP पहुंचे नाना पालकर समिति

मुश्ताक खान/ मुंबई। करीब पांच दशक से कैंसर पीड़ितों की सहायता में लगी नाना पालकर स्मृती समिति (Nana Palkar Smriti Samiti) में शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक दत्ता पाडसलगीकर ने सद्भावना भेंट की। इस अवसर पर नाना पालकर स्मृती समिति की उपाध्यक्ष डॉ़ हेमा कनन ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई, परेल पूर्व के डॉ़ बाबा साहेब अंबेडकर मार्ग पर स्थित नाना पालकर स्मृती समिति विगत 51 वर्षों से देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले कैंसर मरीजों की सेवा कर रही है। समिति द्वारा रहने का रूम व डॉयलिसीस मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है। जबकि संस्था की तरफ से भोजन व नाश्ता महज 10 रुपया में दिया जाता है। नाना पालकर स्मृती समिति की व्यवस्था को देख कर सेवानिवृत पुलिस महानिदेश दत्ता पाडसलगीकर हैरान रह गए।

 

उन्होंने यहां के संचालक मंडल के सभी सदस्यों की तारीफ की। बता दें की सेवानिवृत पुलिस महानिदेश दत्ता पाडसलगीकर को हाल ही में भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति पर नाना पालकर स्मृती समिति की उपाध्यक्ष डॉ़ हेमा कनन ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। इस अवसर पर समिति के डॉ़. सुहास शाह, रवि कर्वे, बी़के जैन, किरण करलकर, अविनाश खरे, सुदेश राज शिर्के, कृष्णा म्हाडीक आदि मौजूद थे।

 

 1,017 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *