हीरा कारोबारी की हत्या मामले में एक गिरफ्तार

मुंबई। हीरा कारोबारी राजेश्वर उदानी की रहस्यमय हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने एक राजनेता को गिरफ्तार किया है और एक प्रमुख मॉडल और टीवी अभिनेत्री को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि नेता सचिन पवार कथित तौर पर मृतक का करीबी परिचित था। वह पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़ा हुआ था। इसके पहले अभिनेत्री देबोलिना भट्टाचार्य से घाटकोपर में पुलिस ने कई घंटों पूछताछ की।

बता दें कि लापता उदानी का शव इसके तीन दिन पहले रायगढ़ जिले से लगे जंगलों में पाया गया था। अधिकारियों ने इस मामले में भट्टाचार्य की भूमिका के बारे में हालांकि कुछ नहीं बताया लेकिन संकेत दिया कि फिल्म इंडस्ट्री की कुछ और महिलाओं को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। उदानी (57) अपने कार्यालय से 28 नवंबर को लापता हो गए थे। पुलिस ने गुमशुदगी का एक मामला दर्ज किया था और उनकी तलाश शुरू की थी।

उनका मोबाइल नवी मुंबई के राबाले में होने का पता चला और उसके बाद उसका सिग्नल गायब हो गया। लगभग एक सप्ताह बाद 4 दिसंबर को पुलिस ने अपहरण का एक मामला दर्ज किया, क्योंकि उनका कोई पता नहीं लग पाया और परिवार को कुछ गड़बड़ होने का संदेह हुआ। उनके ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उदानी ने उसे पंत नगर मार्केट के पास छोड़ने के लिए कहा, जहां एक दूसरा वाहन आया और वह उसमें बैठ गए। उदानी का बुरी तरह सड़ा हुआ शव 5 दिसंबर को पाया गया। शव पर किसी चोट का कोई निशान नहीं था और न तो ऐसा कोई कागजात था, जिससे शव की पहचान की जा सके। उनके पुत्र ने कपड़े और जूते से उनकी पहचान की।

जांचकर्ताओं को संदेह है कि उदानी के किडनैपर्स ने किसी दूसरे स्थान पर उनकी हत्या की होगी और उसके बाद शव पनवेल के जंगल में फेंक दिया होगा। पुलिस जांच और कॉल डेटा रेकॉर्ड से पता चला है कि उदानी कुछ बारों में नियमित जाते थे और सचिन पवार के जरिए ग्लैमर और फिल्म इंडस्ट्री की महिलाओं सहित कई महिलाओं के संपर्क में थे। पवार महाराष्ट्र के मंत्री प्रकाश मेहता का सहायक रह चुका है। मेहता ने शुक्रवार शाम इस बात को स्वीकार किया कि पवार 2004 से 2009 तक उनके साथ था लेकिन जब उसने एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बीएमसी का चुनाव लड़ा, तब से उन्होंने उससे सारे संबंध तोड़ लिए थे और उसे बीजेपी से निकाल दिया गया था।

पुलिस दो दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी है और उस वाहन की तलाश में है, जिसमें वह लापता होने की रात बैठे थे। डांसर-मॉडल भट्टाचार्य (28) पुरस्कार विजेता अभिनेत्री हैं और वह कई टीवी धारावाहिकों और रिऐलिटी शोज में दिख चुकी हैं। इनमें लोकप्रिय धारावाहिक ‘साथ निभाया साथिया’ में गोपी बहू का किरदार उल्लेखनीय है।

 

 418 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *