मुंबई। अगर आपको ऐसा लगता है कि चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में दो केलों के लिए वसूले गए 442 रुपये बहुत ज्यादा हैं, तो आपको एक बार फिर से सोचने की जरूरत है। दरअसल, एक ट्विटर यूजर को मुंबई के फोर सीजन्स होटल में दो उबले अंडों के लिए 1,700 रुपये चुकाने पड़े। इतना ही नहीं ग्राहक को एक ऑमलेट के 850 रुपये चुकाने पड़े।
अभिनेता राहुल बोस के केला विवाद के बाद चंडीगढ़ के आबकारी और टैक्सेशन विभाग ने जेडब्ल्यू मैरियट होटल पर 25,000 रुपये जुर्माना लगाया था। कार्तिक धर ने ट्विटर पर बिल की फोटो साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘फोर सीजन्स होटल में दो अंडों की कीमत 1700 रुपये।’ कार्तिक ने राहुल बोस को भी पोस्ट के कैप्शन में टैग किया है और लिखा है, ‘भाई आंदोलन करें?’
2 eggs for Rs 1700 at the @FourSeasons Mumbai. @RahulBose1 Bhai Aandolan karein? pic.twitter.com/hKCh0WwGcy
— Kartik Dhar (@KartikDhar) August 10, 2019
‘ऑल द क्वींस मेन’ के लेखक द्वारा साझा बिल में यह दिखाई दे रहा है कि होटल ने दो ऑमलेट के लिए भी उनसे उतनी ही कीमत वसूली है। वहीं होटल द्वारा इस विवाद पर बयान जारी करना बाकी है। पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, ‘इस अंडे के साथ सोना भी निकला है क्या?’ वहीं दूसरे ने कॉमेंट किया है, ‘मुर्गी पक्का किसी अमीर घर की होगी।’
395 total views, 1 views today