मुंबई। 6 लाख 791 छात्रों को घर बैठे जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए शुक्रवार को मुंबई विश्वविद्यालय ने मोबाइल एप लॉन्च किया है। mume-suvidha इस एप के माध्यम से विद्यार्थी परीक्षा से लेकर प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी चंद सेकेंड में हासिल कर सकते हैं। एंड्रॉइड मोबाईल धारक प्ले स्टोर के जरिए इस एप को आसानी से डाऊनलोड कर सकतें हैं।
विश्वविद्यालय की तरफ से छात्रों को मिला पीएनआर नंबर उनका युजर आईडी होगा। पासवर्ड कॉलेज की तरफ से छात्रों को मुहैया करवाया जाएगा। पासवर्ड भूलने पर छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर फॉरगेट पासवर्ड के जरिए दोबारा पासवर्ड हासिल कर सकतें है।
400 total views, 1 views today