मुंबई। सेल्फी की सनक ने एक और युवक की जान ले ली है। ताजा मामला वर्ली स्थित बीच का है। खबर के अनुसार समुद्र किनारे तेज लहरों के साथ सेल्फी लेने की सनक ने योगेश गवली (18) नामक युवक की जान ले ली। योगेश वर्ली के सिद्धार्थ नगर का रहने वाला था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर दो बजे की है, जब योगेश अपनी महिला मित्र के साथ समंदर में उठने वाली हाई टाइड को देखने वर्ली स्थित बीच पर गया हुआ था। उस दौरान समंदर में उंची लहरें उठ रही थीं, जिनके साथ सेल्फी लेने की योगेश कोशिश कर रहा था।
बताया जा रहा है कि उसी दौरान अचानक एक तेज लहर आई और योगेश को अपनी आगोश में लेकर समंदर में खींच ले गई। लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन दल को मिली, लेकिन योगेश को बचाया नहीं जा सका। इस बाबत दादर पुलिस आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रीति भिसे नाम की एक छात्रा की भी सेल्फी लेने के दौरान मरीन ड्राइव पर मौत हो गई थी, जिसके बाद से समुद्र किनारे सेल्फी पॉइट्स पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी।
315 total views, 1 views today