मुंबई प्रेस क्लब ने किया कंगना का बहिष्कार

मुंबई। मुंबई प्रेस क्लब  (Mumbai Press Club) ने शुक्रवार को कहा कि वह कंगना रनौत (Kangna ranaut) का बहिष्कार करने के इंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड के फैसले का पूरी तरह समर्थन करता है जिन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक संवाददाता से बदसलूकी को लेकर माफी मांगने से इनकार कर दिया है। मुंबई प्रेस क्लब के सदस्यों ने एक बयान में कहा कि वे कंगना की भाषा और मीडिया के प्रति उनके रवैये खासकर पत्रकार जस्टिन राव के साथ की गई बदसलूकी की कड़ी निंदा करते हैं। बयान में कहा गया कि रविवार को कंगना ने उनकी फिल्म “जजमेंटल है क्या” (Judgemental hai kya) के एक गाने के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान राव के सवाल पूछने से पहले ही उनपर हमला बोल दिया।

उन्होंने पत्रकार पर उनके और उनकी पिछली फिल्म “मणिकर्णिका” (Manikarnika) के खिलाफ नकारात्मक अभियान चलाने का आरोप लगाया। विज्ञप्ति में कहा गया कि माफी मांगने की बजाए कंगना की बहन एवं प्रबंधक रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर मीडिया के खिलाफ ‘‘अपमानजनक” अभियान शुरू कर दिया। एक तरफ “जजमेंटल है क्या” की निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने घटना के लिए माफी मांग ली वहीं कंगना ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। विज्ञप्ति में कहा गया कि इंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड जिसने पहले यह मुद्दा उठाया, उसने ध्यान दिलाया कि यह पहली बार नहीं है जब कंगना और उनकी प्रबंधक-बहन ने पत्रकारों का अपमान किया हो। यह उनके गैर पेशेवर रवैये का हिस्सा बन गया है। इसमें कहा गया कि मुंबई प्रेस क्लब रनौत के जस्टिन राव और अन्य पत्रकारों से उनके व्यवहार के लिए माफी मांगने के गिल्ड की मांग के साथ है। हम उनके कार्यक्रमों के पूर्ण बहिष्कार की गिल्ड की अपील का भी पूरी तरह समर्थन करते हैं।

 398 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *