संवाददाता/ मुंबई। खुफिया एजेंसियों की जानकारी पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुंबई पुलिस ने 24 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए है। ये सारे नोट 2000 रुपये के थे। पुलिस के मुताबिक ये करेंसी दुबई से मुंबई लाया जा रहा था।
पुलिस ने इस सिलसिले में जावेद नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है। पुलिस के मुताबिक ये सारे नोट इंडिगो की फ्लाइट से लाया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि पिछले 2 साल में ये सबसे बड़ी बरामदगी है।
421 total views, 1 views today