मुंबई। मुंबई में मंगलवार को एक पुलिस ऑफिसर की स्वाइन फ्लू की वजह से दर्दनाक मौत हो गई। स्वाइन फ्लू के चपेट में आने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) दिलीप शिंदे का इलाज होली फॅमिली अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार शाम को अस्पताल में ही उनका निधन हो गया। एसीपी दिलीप शिंदे 1987 में पुलिस विभाग से जुड़े थे।
वे मुंबई में सांताक्रुज, माहिम, धारावी पुलिस स्टेशन पर काम कर चुके थे। डॉक्टरों ने स्वाइन फ्लू को लेकर लोगों को काफी सावधानी बरतने की सलाह दी है। स्वाइन फ्लू का कहर पूरे महाराष्ट्र में फैला है। इसकी चपेट में अधिकतर छोटे बच्चे और बुजुर्ग आ रहे हैं। यही वजह है पिछले छह महीने में स्वाइन फ्लू का शिकार होने के कारण 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा 2000 से अधिक लोग अस्पतालों में स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी का इलाज कराने के लिए अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक लोग शरीर में होने वाली छोटी- छोटी तकलीफों को नजरअंदाज करते हैं। अनदेखी उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। यदि उन्हें सर्दी, बुखार, लूज मोशन, खाना निगलने में कोई भी तकलीफ होती है, तो तत्काल डॉक्टरों के पास जाकर इसका इलाज कराएं।
317 total views, 1 views today