मुंबई। गोरेगांव पुलिस के हत्थे दो हीरा चोर लग गए हैं। इन दोनों ने गोरेगांव के एक आभूषण कारोबारी को पान खाने के बहाने ऐसा चकमा दिया कि वहां से हीरा लेकर फरार हो गए। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई तो इन दोनों को पुलिस ने धर दबोचा। गोरेगांव पुलिस ने जिन दो आरोपियों को 50 लाख का हीरा चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है, उसने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों के नाम मनुभाई पटेल उर्फ धीरूभाई (58) और मयूर तापनिया उर्फ उमेश (40) हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में नौ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इससे पहले भी ये आरोपी आभूषण कारोबारियों को हीरा दिखाने के बहाने लाखों के हीरा लेकर चंपत हो जाते थे। गोरेगांव पुलिस को शिकायतकर्ता आभूषणकर्ता जयेश नाडोदा ने पुलिस को बताया कि दोनों उनके यहां हीरा खरीदने के लिए आए थे। दोनों में से एक ने हीरा दिखाने की बात कही, जबकि दूसरे आरोपी ने हीरा दिखाकर लाने की बात कही। उसी दौरान एक बोला कि वह सामने की दुकान से पान खाने के लिए जा रहा है। वहां से आने के बाद वह हीरा खरीदेगा। जैसे ही पहले वाला बाहर गया, उसके कुछ ही देर बाद दूसरा भी हीरा लेकर बाहर निकल गया। वहां से दोनों गायब हो गए।
कुछ देर बाद जब उसे हीरा ठगी होने का अहसास हुआ तो उसने गोरेगांव पुलिस का रुख किया। नॉर्थ रीजन के अडिशनल सीपी राजेश प्रधान के नेतृत्व में जोन-11 के डीसीपी विक्रम देशमाने और सीनियर पीआई, गोरेगांव धनजी नलावड़े और क्राइम पीआई जयवंत पवार एवं समीर मुजावर व तडवी की टीम ने मामले की जांच शुरू की, तो सीसीटीवी में दो संदिग्ध दिखाई दिए। जाल बिछाकर दोनों को पुलिस ने गोरेगांव के लिंक रोड स्थित एक जगह से गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ के बाद अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। बोरीवली कोर्ट से दोनों आरोपियों को 8 मार्च तक पुलिस रिमांड मिली है। मामले की जांच गोरेगांव पुलिस कर रही है।
281 total views, 1 views today