मुंबई। चेंबूर के न्यारा फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद छात्रों के बीच मुफ्त नोट बुक का वितरण आंबेडकर गार्डन स्थित निर्माणाधीन इमारत रासमोनी सदन कैंपस में किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक जाधव, आनंद श्रीवास्तव, लाइव इंडिया चैनल के संजय मेहरोलिया, पत्रकार बालू जाधव आदि मौजूद थे।
न्यारा फाउंडेशन के अध्यक्ष नियाज खान ने बताया की इस परिसर में जहां कहीं भी मजदूर किस्म के लोग सपरिवार रह कर काम करते हैं। लेकिन आर्थिक तंगियों के कारण वे अपने बच्चों का पालन पोषण एवं शिक्षा दिलाने में नाकाम हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए इस फाउंडेशन का गठन किया गया है।
ताकि उनकी मदद की जा सके। इस अवसर पर फाउंडेशन के सचिव राज पांडेय, खजांची और संयोजक आनंद श्रीवास्तव मौजूद थे। वहीं महिला विंग की सेक्रटरी प्रतिभा पांडे और कंस्ट्रक्शन साइट के इन बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।
463 total views, 1 views today