मुंबई। अब महानगर मुंबई में लोकल ट्रेन के यात्रियों का सफर अब आसान होगा। यात्री अब न सिर्फ अपना लोकल ट्रेन टिकट मोबाइल से बुक करा सकेंगे बल्कि उसका प्रिंट आउट भी सिर्फ 18 सेकंड में निकाल सकेंगे। इस वजह से अब बुकिंग सेंटर के बाहर लंबी कतारों से उन्हें राहत मिलेगी। इसके लिए रेलवे ने उपनगरीय रेलवे स्टेशन में 50 वॉल माउंटेड कियोस्क (टिकट प्रिटिंग मशीन) इंस्टॉल किए हैं।
इन मशीन की मदद से अब यूटीएस ऐप के जरिए बुक किए गए लोकल ट्रेन टिकट या पास का प्रिंट निकाला जा सकता है। रेलवे का यह कदम बुकिंग सेंटर के बाहर लंबी कतारों को कम करने के लिए है। इसके लिए रेलवे ने यूटीएस ऐप को प्रमोट करने के साथ वॉल माउंटेड कियोस्क का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है। सीआरआईएस के जनरल मैनेजर उदय बोभाटे ने बताया कि सेंट्रल फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (सीआरआईएस) ने ऐसे 25 वॉल माउंटेड कियोस्क सेंट्रल और पश्चिमी रेलवे को उपलब्ध करा दिए हैं।
एक रेलवे अफसर ने बताया, ‘ऐप की मदद से यात्री ,आसानी से सीजन टिकट सहित सभी तरह के लोकल ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। यात्री इन टिकट का प्रिंट आउट वॉल माउंट कियोस्क की मदद से सिर्फ 18 सेकंड में प्राप्त कर सकते हैं।
271 total views, 2 views today