ठाणे। लोकल ट्रेन में सवार यात्रियों के हाथ पर डंडा मारकर मोबाइल फोन चुराने वाले गैंग अब पुलिस के शिकंजे में है। पुलिस ने 3 मोबाइल चोरों सहित चोरी का फोन खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि ठाणे के कोपरी निवासी 36 वर्षीय समिषा समीर मारकंडे अक्टूबर माह की 27 तारीख को लोकल ट्रेन में सवार हो कर मुलुंड से ठाणे की तरफ आ रही थी।
कोपरी पुल के पास लोकल ट्रेन धीमी हुई और उसी समय दरवाजे पर खड़ी समिषा के हाथ पर जोरदार झटका लगा और उसके हाथ से मोबाइल फोन नीचे जा गिर गया। समिषा ने देखा था की रेलवे पटरी के करीब खड़े दो लड़के उसका मोबाइल उठाकर भाग गए थे। समिषा ने ठाणे जीआरपी में मामला दर्ज किया था। इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी ने यह कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, आरोपी कुणाल जगताप को न्यायिक हिरासत में तथा दुर्गेश धीरज शुक्ला, अरुण भालेकर उर्फ बिट्टू और रमाकर सिंह को पुलिस हिरासत में रखा गया है। पुलिस ने कुल 24 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस गैंग के तीन सदस्यों कुणाल झांझोड़ उर्फ बाल्मीकि, चेतन उर्फ रितिक माच्छरे और अज्जू की तलाश कर रही है। बताया गया है कि पकड़े गए लोगों में कॉलेज छात्र भी शामिल हैं। कुणाल जगताप और कुणाल झांझोड़ हिस्ट्रीशीटर हैं।
298 total views, 1 views today