ढह सकती है नेहरूनगर गटर की सुरक्षा दीवार
मुंबई। पिछले तीन-चार दिनों से हो रही लगातर बारिश ने मुंबईकरों का जीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के दौरान कुर्ला पूर्व के एस जी बर्वे मार्ग पर स्थित नेहरूनगर (S.G.Barve Marg, Nehru Nagar) का बड़ा नाला उफान पर है। विभिन्न छोटे बड़े गटरों के पानी से यह नाला लबा-लब भरा हुआ है। इससे नाले की सुरक्षा दीवार को खतरा बढ़ गया है।
क्योंकि इस नाले की सुरक्षा दीवार काफी कमजोर है। वहीं हाल ही में तोड़क कार्रवाई के बाद नाले की दूसरी तरफ की सुरक्षा दीवार पहले से ही टूटा हुआ है। जो कि खतरे का संकेत है। अगर इसी तरह दो तीन दिनों तक बारिश होती रही तो इस नाले का पानी शिवश्रृष्टी (Shivsrishti) परिसर में घुस सकता है।
गौरतलब है कि लगातार बारिश के कारण नेहरूनगर के बड़े नाले के एक तरफ सुरक्षा दीवार के नाम पर तोड़े गए झोपड़ों के मलबे पड़े हैं जबकि दूसरी तरफ की सुरक्षा दीवार पर खतरा मंडराने लगा है। पिछले तीन -चार दिनों से लगातार हो रही बारिश का कहर इस इलाके के लोगों को झेलना पड़ सकता है। क्योंकि मनपा का ध्यान इस ओर ही नहीं है।
वहीं लगातार बारिश के कारण एस जी बर्वे मार्ग पर स्थित कुर्ला सिग्नल (Kurla Signal) (संत रविदास उड़ान पुल) परिसर में घुटने भर पानी है। कुछ ऐसी ही स्थिति कामगार नगर (Kamgar Nagar) के आस पास और सेल कॉलोनी की भी है। इसे सहज ही देखा जा सकता है। लगातार भारी बारिश होने के कारण यहां के स्थानीय लोगों के साथ-साथ कुर्ला या नेहरूनगर आने -जाने वाले लोग भी परेशान है।
बता दें कि यह इलाका मनपा के वार्ड क्रमांक 151 में आता है। इस परिसर में एक तरफ ठक्कर चर्म उद्योग नगरी है वहीं रोड के दूसरी तरफ वत्सला ताई नाईक नगर (Vatsala Tai Naik Nagar) है। यहां के समाज सेवकों का कहना है कि मनपा ने इस परिसर में कोई सफाई का काम नहीं किया है। इन्हीं कारणों से यह इलाका पूरी तरह डूबा हुआ है। यहां के गली कूचों की छोटी -बड़ी नालियां भी लगभग जाम ही हैं।
702 total views, 1 views today