मुंबई। महानगर मुंबई में फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने मिलावटी खाद्य पदार्थ और बिना अनुमति के खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले वाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मिलावटी खाद्य पदार्थ के जरिए लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले के पास से एफडीए ने 1 करोड़ 51 लाख 66 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है।
वर्ष 2012 से वर्ष 2017 तक एफडीए ने मिलावटी खाद्य पदार्थ और बिना अनुमति के खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले 520 मामले दर्ज किए थे। एफडीए सहआयुक्त (अन्न) एस.पी आढाव के अनुसार 520 मामलों में से 395 मामलों की जांच एफडीए ने पूरी कर ली है। मामले में दोषी सिद्ध हुए आरोपियों से 1 करोड़ 51 लाख 66 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
634 total views, 1 views today