मुंबई। मुंबई के उपनगर अंधेरी में एक इंडस्ट्रियल एस्टेट इमारत में मंगलवार को आग लग गयी। इस आग को बुझाने के दौरान दमकल विभाग का एक कर्मी घायल हो गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अंधेरी में मधुर इंडस्ट्रियल इस्टेट में 7 मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर सुबह 10 बजे आग लग गयी। अधिकारी ने कहा कि इमारत के दूसरे तल पर स्थित एक मेडिकल स्टोर में फर्नीचर और बिजली के तार तक आग फैल गयी।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दमकल की 8 गाड़ियों, पानी के एक टैंकर और 5 एंबुलेंस को भेजा गया। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के एक कर्मचारी के माथे में चोट लगी और उपचार के लिए उन्हें कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया। अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
गौरतलब है कि पिछले महीने परेल के क्रिस्टल टावर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी। पिछले कुछ वक्त में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से इमारतों में आग लगने की खबरों में काफी इजाफा हुआ है। इससे प्रशासन की सतर्कता और लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है।
266 total views, 1 views today