ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) जिले के एक गांव में बाढ़ में फंसे 35 लोगों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक हेलीकॉप्टर को भेजा गया है। ठाणे के रेजिडेन्ट उप-कलेक्टर शिवाजी पाटिल ने बताया कि कल्याण तालुका के खदावली के पास जू-नंदखुरी गांव में सुबह 10 बजे से लोग अपने घरों में फंसे हैं। उनके घरों में पानी भर गया है।
रक्षा अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के अनुरोध पर 35 लोगों को निकालने के लिए आईएएफ ने सांताक्रूज (मुम्बई में) से एक एमआई17 हेलीकॉप्टर को भेजा है। शिवाजी पाटिल ने कहा कि फंसे हुए लोगों को वहां से निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के सभी प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि कल्याण तालुका में और उसके आसपास कई गांव भातसा नदी की चपेट में आ गए हैं। इसमें जू-नंदखुरी गांव सबसे अधिक प्रभावित है। बता दें कि मुंबई और उसके निकटवर्ती जिले ठाणे और पालघर में भी पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश जारी है।
487 total views, 1 views today