मुश्ताक खान/ मुंबई। मनपा का ऐतिहासिक गार्डन मच्छरों के लिए सेफ जोन बन गया है। वहीं इस गार्डन का जॉगिंग ट्रैक रख रखाव के अभाव में खराब होने लगा है। इसकी शिकायत जनहित विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राय ने मनपा के गार्डन एंड ट्री विभाग से की है।
मिली जानकारी के अनुसार अंधेरी पूर्व मरोल (Marol) के लोकभारती के पास महानगरपालिका के गार्डन (BMC Garden) में पिछले कई महीनों से पेड़ो की टहनियों का अंबार लगा है। वहीं भारी बरसात के कारण टहनियों के पत्ते झड़ने के बाद सड़ गए हैं। जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राय के अनुसार गार्डन में जॉगिंग करने वाले या घूमने वालों को मच्छरो का शिकार होना पड़ता है। इस ओर अंधेरी पूर्व गार्डन (Andheri East Garden) विभाग के अधिकारी या ठेकेदार ध्यान नही देते। जबकि हाल के दिनों में डेंगू (Dengue) के अलावा मानसूनी बीमारियों से मुंबईकर खौफजदा हैं। कहीं ऐसा तो नहीं की विभाग के अधिकारी किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं।
380 total views, 1 views today