मुंबई। जोरदार बारिश के चलते मोनोरेल को डीसी बिजली आपूर्ति करने वाले यंत्र में खराबी आ गई है। मोनो रेल को बिजली आपूर्ति करने वाली वर्तमान कंपनी ने पुराना बकाया चुकाने तक नया यंत्र देने से इंकार कर दिया है। इसके चलते पुणे की नई कंपनी का यंत्र बनाने का कार्य दिया गया है। यह कंपनी सितंबर महीने में यह यंत्र बनाकर देगी। इस यंत्र का बनने तक एमएमआरडीए ने मोनो रेल बंद करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है की मोनो रेल डीसी करंट पर दौड़ती है। ऐसे में मोनोरेल को बिजली आपूर्ति के काम इंग्लैंड के ‘फेव्हेली ब्रेकनेल विलीस’ कंपनी को दिया गया है। बारिश के चलते यह यंत्र खराब हो गया है। इससे इसके 30 से 40 दिन चलने की क्षमता काम होकर 10 से 15 दिन पहुंच गई है।
फेव्हेली का कहना है की जब तक मोनोरेल पहले का बकाया पैसा नहीं देती तब तक हम बिजली आपूर्ति यंत्र उपलब्ध नहीं कराएंगे।
444 total views, 1 views today