नवी मुंबई। अब पार्किंग के लिए नवी मुंबई के लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। नवी मुंबई में पार्किंग स्थलों की जानकारी वाहनचालकों को पहले ही मोबाइल पर मिल सकेगी। वाहनों की बढ़ती संख्या की वजह से वाहन खड़ी करने की समस्या से निबटने के लिए नवी मुंबई महानगर पालिका (नवी मुंबई मनपा) ‘स्मार्ट पार्किंग’ योजना पर काम कर रही है।
इस सुविधा के उपलब्ध होने के बाद अपने वाहनों को खड़ा करने का स्थान तलाश रहे सभी वाहनचालकों को आसानी होगी। फिलहाल नवी मुंबई में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की विभिन्न सड़कों पर ‘सम-विषम’ अंग्रेजी तिथियों के अनुसार वाहनों को खड़ा करने की सुविधा व ‘नो पार्किंग’ के आधार पर निश्चित स्थानों पर वाहनों को न खड़ा करने की हिदायत दी जा रही है।
हालांकि, बहुत से लापरवाह वाहनचालक सड़क के दोनों किनारों पर अपने वाहन खड़े कर चले जाते हैं। इससे यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
415 total views, 1 views today