मुंबई। महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल (एमएमसी) ने फर्जी डॉक्टरों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। 57 डॉक्टरों की प्रैक्टिस पर बैन लगा दिया है। एमएमसी ने जांच में 57 डॉक्टरों की स्पेशलिस्ट की डिग्री को फर्जी पाया है। इसके बाद एमएमसी ने 7 डॉक्टरों की प्रैक्टिस पर पांच साल का बैन लगा दिया है। जबकि 50 डॉक्टर 1 वर्ष तक मरीजों का उपचार नहीं कर पाएंगे।
गौरतलब है कि राज्य में बड़े पैमाने पर फर्जी डॉक्टर मरीज का उपचार पर उनके जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई होती भी रहती है, लेकिन यह पहली बार फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनाने का मामला सामने आया है। एमएमसी ने वर्ष 2011 से डॉक्टरों की डिग्री की जांच का काम रही है।
जांच में अब तक 57 डॉक्टरों की डिग्री फर्जी होने का पता चला है। वहीं मुंबई समेत राज्य के 53 और डॉक्टरों एमएमसी के राडार पर है। जिनकी डिग्री की जांच का काम चल रहा है। एमएमसी के अध्यक्ष डॉ.शिवकुमार उत्तुरे ने कहा कि फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। आगे भी ऐसे कार्रवाई जारी रहेगी। ताकि फर्जी डॉक्टरों के जाल में फंसने से मरीजों को बचाया जा सके।
348 total views, 1 views today