मलिक है तो मुमकीन है

छात्रों को ई लर्निंग से जोड़ने की कवायद शुरू- नवाब

मुश्ताक खान/ मुंबई। ट्रांबे पब्लिक हाईस्कूल (Trombay Public Highschool) में ई लर्निंग क्लास रूम (E-Learning Classroom) का उदघाटन करते हुए अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक (Minority Development Minister Nawab Malik) ने कहा कि महाराष्ट्र में संपन्न लोगों के बच्चों की तरह हर तबके के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। चूंकि हमारी सरकार ई लर्निंग शिक्षा प्रणाली से सभी छात्रों को जोड़ने का काम कर रही है।

घनी आबादी वाले मुंबई का उपनगर ट्रांबे व चीता कैंप मुस्लिम बहूल क्षेत्र है। इस क्षेत्र में शिक्षा का अभाव है। इसे देखते हुए अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने इस क्षेत्र के हर तबके को छात्रों को शिक्षा प्रणाली से जोड़ने की शुरूआत की है। इसके तहत उन्होंने ट्रांबे पब्लिक हाईस्कूल में ई लर्निंग क्लास रूम का उदघाटन किया। इस अवसर पर सैकड़ों विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।

संस्था अध्यक्ष अबुल हसन, डा. सत्तार खान, मो. अफाक, मोहम्मद सलीम, अधिकारी जोशी, कांतालाल तथा मुख्याध्यापिका हलीमा फनीबंद सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर अबुल हसन ने नवाब मलिक के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की नवाब है तो संभव है। मुख्याध्यापिका हलीमा फनीबंद ने नवाब मलिक को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। डा. सत्तार खान ने मंत्री एवं उपस्थितों का आभार माना।

 331 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *