मुंबई। नोटबंदी के दौरान सोने में पैसा खपाने के मामले में शिवसेना के मंत्री पर गाज गिर गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने सोने के व्यापारी चंद्रकांत उर्फ चंदू पटेल को गिरफ्तार किया है। उसके कारोबारी रिश्ते महाराष्ट्र के गृह निर्माण राज्य मंत्री रविंद्र वायकर से हैं।
नोटबंदी के दौरान जब लोग बैंकों में लंबी कतारें लगाकर अपनी छोटी छोटी कमाई को बदल रहे थे तब देश के सबसे बड़े सोने के बाजार ‘झवेरी बाजार’ में कुछ लोग काले पैसे को पीली करेंसी यानि सोने में तब्दील कर रहे थे। ईडी ने इस बाजार के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है जिसमें चंदू पटेल नाम के एक व्यापारी ने अकेले ही करीब 258 किलो सोना बेच डाला। इसकी कमाई बैंक में जमा भी हो गई है।
बता दें कि ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि नोटबंदी के दौरान मानकों का उल्लंघन कर झवेरी बाजार के यूनियन बैंक में 85 करोड़ रुपये जमा करवाए गए। बैंक के दो खातों में 4745 करोड़ और 3715 करोड़ रुपये जमा किए गए। बाद में ये पैसे किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया गया।
लेकिन अब इसमें राजनीतिक पेंच भी आ गया है। शिवसेना कोटे से महाराष्ट्र के हाउसिंग राज्य मंत्री के इस व्यापारी से ताल्लुकात सामने आए हैं। खुद मंत्री ने अपने 2014 के चुनावों के दौरान इस बात का ज़िक्र एफीडेविट में किया था।
616 total views, 1 views today