साभार/ रांची। उद्योग सचिव के. रवि कुमार की अध्यक्षता में बियाडा भवन एवं बोकारो निवास में बीएसएल के पदाधिकारियों तथा एमएसएमई उद्योगपतियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उद्योग सचिव कुमार ने एमएसएमई उद्योगपतियों के साथ वार्ता करते हुए कहा कि उनके उद्योग से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर लिया जायेगा।
उद्योग सचिव कुमार ने कहा कि स्थानीय उद्यमियों से किये गए समझौते के अनुरूप स्टील की आपूर्ति सेल प्रबंधन सुनिश्चित करेगा तथा स्टील की मूल्य की विसंगति को दूर करते हुए उद्यमियों को उचित मूल्य पर स्टील उपलब्ध कराया जायेगा।
उद्योग सचिव कुमार ने स्पष्ट रूप से मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बीएसएल को निदेश दिया कि बियाडा उद्यमियों की समस्याओं को अविलंब दूर करें। उन्होंने बीएसएल प्रबंधन को एमएसएमई उद्योग पतियों को सहयोग करने का निदेश दिया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगपतियों के साथ उद्योग सचिव एवं क्षेत्रिय निदेशक के द्वारा बोकारो निवास में अलग से एमएसएमई उद्योगपतियों के साथ बैठक की गई। उपायुक्त -सह- क्षेत्रिय निदेशक जियाडा मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने एमएसएमई के निदेशक को जिला स्तर पर कलस्टर डेवलपमेंट हेतु कार्यशाला आयोजित कराने का निदेश दिया।
बैठक में बियाडा सचिव मनोज जायसवाल, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बीएसएल पी. के. सिंह, निदेशक काॅमर्स सेल सोमा मंडल, निदेशक डीपीएलआर एस.एन.उपाध्याय, एमएसएमई के निदेशक पी.के. गुप्ता, स्थानीय उद्यमी पी.वी.सिंह, सोनु सेठ, अमोद सिंह, शैलेन्द्र पाण्डेय, महेश केजरीवाल, राजेश प्रसाद, एडीओ सन्नी कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
414 total views, 1 views today