मुंबई। सानपाडा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नॉलॉजी (एस सीसी टी) के मास मीडिया विभाग द्वारा मीडिया गॅलवनायजर नामक कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया है। 10 अगस्त की सुबह 9 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी। यह जानकारी विभाग की प्रमुख हरजीत भट्टी व मीडिया प्रभारी आई वी वाय गांगुली ने दी है। मीडिया गॅलवनायजर में विशेष परिसंवाद किया जाएगा। इस कार्यक्रम से छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। पिछले चार वर्ष से चल रहे इस कार्यक्रम में गुजराती थिएटर, चित्रपट आदि पर भी संवाद किया जाता है। इस कार्यक्रम के जरिये छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है।
392 total views, 1 views today