ठाणे। जिले के डोंबिवली कस्बे में मंगलवार तड़के एक रबड़ फैक्टरी आग लगने से पूरी तरह जल गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) के मुख्य दमकल अधिकारी दिलीप गुंद ने बताया कि आग देर रात करीब एक बजे लगी और तेजी से पूरी फैक्टरी में फैल गई। उन्होंने कहा, फैक्टरी के भीतर रखे रबड़ के सामान की वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया।
गुंद ने बताया कि करीब आधा दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फैक्टरी से धुआं उठ रहा है और आसपास के इलाकों में भी रबड़ जलने की गंध फैली है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। केडीएमसी की महापौर विनिता राणे मौके पर पहुंचीं और निकाय अधिकारियों से आग बुझाने में हरसंभव मदद करने को कहा।
343 total views, 1 views today